इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम को 25 रनों से हराकर तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीत ली. श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम,एंटीगुवा, वेस्टइंडीज में 5 मार्च 2014 को खेला गया.
तीसरे अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रन बनाए. इसके जबाब में वेस्टइंडीज की टीम 47.4 ओवरों में 278 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट ने 107 रन जबकि जोस बटलर ने 99 रन बनाए. मोइन अली ने 55 रन बनाए. बटलर ने 84 गेंदों की पारी में सात चौके और चार छक्के जबकि रूट ने 122 गेंदों पर सात चौके लगाए. वेस्टइंडीज के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 60 रन देकर 3 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 128 रन बनाए.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट को “मैन ऑफ द मैच” और “मैन ऑफ द सीरीज” चुना गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation