इंटरनेट डोमेन नामों को मंज़ूरी देने वाली संस्था आईकैन (ICANN: Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) ने 20 जून 2011 को सिंगापुर में आयोजित एक बैठक में नए डोमेन नामों को मंज़ूरी देने का फैसला लिया. आईकैन के इस फैसले के बाद जेनेरिक टॉप लेवल डोमेन (gTLDs: Generic Top-Level Domains) की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होने की संभावना है. यह महत्वपूर्ण फैसला आईकैन की 41वीं बैठक में लिया गया. आईकैन की 42वीं बैठक सेनेगल के डकार में 23-28 अक्टूबर 2011 के मध्य होनी है.
ज्ञातव्य हो कि इस समय डॉट-कॉम, डॉट-ऑर्ग, डॉट-नेट जैसे केवल 22 जेनेरिक टॉप लेवल डोमेन (gTLDs: Generic Top-Level Domains) हैं. आईकैन (ICANN: Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) के इस फैसले के बाद कॉरपोरेट ब्रांड और उद्योगों पर आधारित नए डोमेन नाम पंजीकृत करवाए जा सकते हैं. ये नए नाम किसी भी भाषा में हो सकते हैं. उदाहरण स्वरूप दैनिक जागरण.जागरण, गूगल इंडिया.गूगल इत्यादि.
हालांकि कॉरपोरेट ब्रांड और उद्योगों पर आधारित नए डोमेन नाम पंजीकृत करवाने हेतु कंपनियों को यह साबित करना होगा कि जिस डोमेन नाम के लिए वे पंजीकरण करवा रहे हैं उस कंपनी पर वैधानिक अधिकार है. कंपनियों को अपने मन-मुताबिक डोमेन नाम के पंजीकरण के लिए 12 जनवरी 2012 से 12 अप्रैल 2012 तक आवेदन करने की समय सीमा तय की गई है.
इंटरनेट डोमेन नामों को मंज़ूरी देने वाली संस्था आईकैन (ICANN: Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) का गठन वर्ष 1998 में किया गया था. इस संस्था का मुख्य कार्य इंटरनेट पर किसी संस्था, व्यक्ति, कंपनी इत्यादि के अद्वितीय डोमेन नाम देने का है ताकि इंटरनेट पर किसी और से उसकी पहचान में टकराव पैदा न हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation