30 अगस्तः इंटरनेशनल डे ऑफ विक्टिम्स ऑफ इंन्फोर्स्ड डिसएप्पीयरेंसेंस
समूचे विश्व में इंटरनेशनल डे ऑफ विक्टिम्स ऑफ इंन्फोर्स्ड डिसएप्पीयरेंसेंस मनाया गया. इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ के आमन सदन ने विश्व भर में प्रवर्तित गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए 21 दिसंबर 2010 को प्रस्ताव का अनुमोदन किया था.
इंन्फोर्स्ड डिसएप्पीयरेंसेंस क्या है?
इंन्फोर्स्ड डिसएप्पीयरेंसेंस का अर्थ है जबर्दस्ती गुम किया जाना. अपहरण, कारावास या गिरफ्तारी, किसी अन्य तरीकों का ही परिणाम है कि बिना इच्छा के या जबर्दस्ती से गुम होने घटनाएं बढ़ीं हैं. इस तरह के अपराधों की खबरें विश्व भर के अखबारों में भरी-पड़ी होती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation