भारत द्वारा स्वदेशी तकनीक से विकसित एडवांस एयर डिफेंस (AAD) इंटरसेप्टर (अवरोधक) मिसाइल का सफल परीक्षण 26 जुलाई 2010 को उड़ीसा के व्हीलर आइलैंड (भद्रक जिला) से किया गया. रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (DRDO: Defence Research and Development Organisation) द्वारा विकसित यह इंटरसेप्टर मिसाइल शत्रु सेना की बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में 50 कि.मी. की त्रिज्या में मार गिराने की क्षमता रखता है.
सतह से सतह पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल को चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण क्षेत्र (बालासोर जिला, उड़ीसा) से शत्रु मिसाइल के तौर पर छोड़ा गया. तीन मिनट के भीतर इंटरसेप्टर मिसाइल ने 15 कि.मी. ऊंचाई पर पृथ्वी मिसाइल को सफलता पूर्वक ध्वस्त कर दिया. इसके पहले कुल तीन बार सफल परीक्षण 27 नवंबर 2006, 6 दिसंबर 2007 और 6 मार्च 2009 को इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया गया था.
इंटरसेप्टर मिसाईल:
• 7 मी. लंबा
• मारक क्षमता – सतह से हवा में 50 कि.मी. त्रिज्या तक
• एकल चरणीय रॉकेट चालित मिसाइल
• सतह पर रडार द्वारा शत्रु मिसाइल के प्राप्त आंकड़ों से संचालित नेविगेशन प्रणाली
• दिशात्मक सूचना तकनीक से लैस विस्फोटक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation