यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 21-27 अक्टूबर 2013 के मध्य के हैं.
1. वर्ष 2013 के हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के चयन की घोषणा मुंबई में 21 अक्टूबर 2013 को की गई. इनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. वर्ष 2013 के हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए बालीवुड फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का चयन किया गया.
2. यह पुरस्कार संगीत, साहित्य, शिक्षा, खेल, रंगमंच और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.
3. यह पुरस्कार मुंबई की गैर सरकारी संस्था हृदेश आर्ट द्वारा प्रदान किया जाता है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. वर्ष 2013 के हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के चयन की घोषणा मुंबई में 21 अक्टूबर 2013 को की गई. यह पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे दिया गया?
a. लता मंगेशकर
b. आशा भोशाले
c. अमिताभ बच्चन
d. मन्ना डे
Answer: (c) अमिताभ बच्चन
3. भारत सरकार के केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation, सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन, सीडीएससीओ) ने सिनरियाम (Synriam) नामक दवा को देश में विनिर्मित करने और विपणन करने की मंजूरी 21 अक्टूबर 2013 प्रदान की. इस दवा का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
a. मलेरिया
b. हेपेटाइटिस बी
c. टायफाइड
d. डेंगू
Answer: (a) मलेरिया
4. सर्वोच्च न्यायलय से दोषी ठहराने के बाद किस सांसद की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त हो गई. राज्यसभा ने सदस्यता समाप्त करने संबंधी यह अधिसूचना 21 अक्टूबर 2013 को जारी की?
a. लालूप्रसाद
b. रशीद मसूद
c. जगदीश शर्मा
d. जगन्नाथ मिश्र
Answer: (b) रशीद मसूद
5. तीसरे हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के विजेता की घोषणा मुंबई में 21 अक्टूबर 2013 को की गई. प्रथम हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया?
a. लता मंगेशकर
b. आशा भोशाले
c. अमिताभ बच्चन
d. मन्ना डे
Answer: (a) लता मंगेशकर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation