यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 22 से 28 अप्रैल 2013 के मध्य के हैं.
1. न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश शरण वर्मा (JS Verma) का गुड़गांव (हरियाणा) में 22 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 27वें प्रधान न्यायाधीश थे.
2. वह 4 नवंबर 1999 से 17 जनवरी 2003 के मध्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष थे.
3. वह आपराधिक कानून में संभावित संशोधनों के बारे में सुझाव देने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष थे?
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने झज्जर स्थित इंदिरा गांधी सुपर ताप विद्युत परियोजना राष्ट्र को 26 अप्रैल 2013 को समर्पित किया. पहली बार एनटीपीसी के संयंत्रों में रिवर्स ऑस्मोसिस प्लांट (Reverse osmosis Plant) तथा राख पानी पुनःपरिसंचरण प्रणाली (Ash water recirculation system) लगाया गया है.
a. हरियाणा
b. पंजाब
c. राजस्थान
d. उड़ीसा
Answer: (a) हरियाणा
3. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निम्नलिखित में से किसे भारत का गृहसचिव नियुक्ति करने की मंजूरी प्रदान की? उन्हें 30 जून 2013 को भारत के गृहसचिव का पदभार ग्रहण करना है.
a. आरके सिंह
b. अनिल गोस्वामी
c. विपुल मोहंती
d. जय किशन मीना
Answer: (b) अनिल गोस्वामी
4. पदम भूषण से सम्मानित शमशाद बेगम का मुंबई में 23 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. मुख्य रूप से वह क्या थीं?
a. पार्श्व गायिका
b. अभिनेत्री
c. समाजसेविका
d. पर्यावरणविद
Answer: (a) पार्श्व गायिका
5. वर्ष 2001 में पदम भूषण से सम्मानित लालगुड़ी जयरमण का 22 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. लालगुड़ी जयरमण का जन्म तमिलनाडु के तिरूचि जिले में हुआ था. उनका संबंध संगीत के किस क्षेत्र से था?
a. वायलिन वादन
b. सरोद वादन
c. शहनाई वादन
d.तमिल गायन
Answer: (a) वायलिन वादन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation