यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 17-23 जून 2013 के मध्य के हैं.
1. यूनेस्को ने राजस्थान (भारत) के छह किलों को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची (वर्ल्ड हैरिटेज लिस्ट) में शामिल किया. इन किलों को इस सूची में शामिल करने की घोषणा 21 जून 2013 को की गई. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. ये किले अरावली पहाड़ियों पर बने हुए हैं.
2. ये किले 8वीं सदी से 19वीं सदी के बीच बने हैं, जो राजपूताना शैली को चित्रित करते हैं.
3. इन स्मारकों में चार किलों का संरक्षण भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण करता है जबकि बाकी दो किलों का संरक्षण राज्य सरकार करती है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में राहत और बचाव के लिए किसको नोडल अधिकारी नियुक्त किया? इन्होंनें अपना कार्यभार देहरादून में 22 जून 2013 ग्रहण किया.
a. मधुकर गुप्ता
b. पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव वीके दुग्गल
c. धीरेन्द्र सिंह
d. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव
Answer: (b) पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव वीके दुग्गल
3. पंडित विजय शंकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2012 से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार 28 मई 2013 को प्रदान किया. पंडित विजय शंकर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. पंडित विजय शंकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कथक नृत्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया.
b. इनका कार्यक्षेत्र खास कर दिल्ली और कोलकाता रहा है.
c. पं. विजय शंकर पद्मविभूषण पं. किशन महाराज के दामाद हैं.
d. पं. विजय शंकर को वर्ष 2005 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया.
Answer: (d) पं. विजय शंकर को वर्ष 2005 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया.
4. हिन्दी के मार्क्सटवादी आलोचक डॉ. शिव कुमार मिश्र का गुजरात के अहमदाबाद में 21 जून को 2013 निधन हो गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. डॉ. शिव कुमार मिश्र 1992 में जनवादी लेखक संघ के महासचिव बने तथा वर्ष 2003 में वह जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए.
2. डॉ. शिव कुमार मिश्र की प्रसिद्ध पुस्तक मार्क्सवादी साहित्य चिंतन पर उन्हें 1975 में सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार भी मिला था.
3. डॉ. शिव कुमार मिश्र का लेखन प्रमुख रूप से प्रयोगवाद पर था.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (a) केवल 1 और 2
5. ऑपरेशन अमला, जो कि दो दिनों के बाद 21 जून 2013 को संपन्न हुआ, के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. ऑपरेशन अमला मुख्य रूप से तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों कन्याकुमारी, नागपट्टनम और रामनाथपुरम में चलाए गए एक आतंकवाद रोधी ऑपरेशन का नाम है.
2. इस ऑपरेशन का उद्देश्य समुद्र के रास्ते आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए सुरक्षा की तैयारी बढ़ाना है.
3. ऑपरेशन अमला भारतीय तटरक्षक, तमिलनाडु तटवर्ती सुरक्षा समूह और राज्य पुलिस ने मिलकर चलाया था.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
6. सूची-I कों सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) मंजीत सिंह 1. मुक्केबाज
(b) वीके दुग्गल 2. भारतीय प्रशासनिक अधिकारी
(c) पंडित विजय शंकर 3. कथक नर्तक
(d) डिकी रत्नागर 4. खेल पत्रकार और कमेंटेटर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Answer: (a)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation