यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 24-30 जून 2013 के मध्य के हैं.
1. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम (P Sathasivam) को भारत का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम की नियुक्ति के पूर्व भारत के प्रधान न्यायाधीश, न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर थे.
2. न्यायमूर्ति पी सदाशिवम भारत के प्रधान न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति होने वाले तमिलनाडु से सम्बन्ध रखने वाले पहले न्यायाधीश हैं.
3. न्यायमूर्ति पी सदाशिवम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद धारण किए बिना ही सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त होने वाले पहले न्यायाधीश हैं.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. भारत में सांख्यिकी दिवस (Statistics Day) 29 जून 2013 को मनाया गया. वर्ष 2013 के सांख्यिकी दिवस का विषय क्या रखा गया?
a. श्रम और रोजगार सांख्यिकी
b. सांख्यिकी का महत्त्व: श्रम और रोजगार
c. श्रम और रोजगार में सांख्यिकी की उपयोगिता
d. भारत में बेरोजगारी
Answer: (a) श्रम और रोजगार सांख्यिकी
3. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A) : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ 17 जून 2013 को ली.
कथन (R) : राज्य सभा के दो-तिहाई सदस्यों का निर्वाचन प्रति 2 वर्ष में होता है.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.
Answer: (c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
4. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार 26 जून 2013 को प्रदान किए. निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे इस पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं की सूची में शामिल हैं? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. ग्राम पंचायत छारबा देहरादून
2. टीटी रंगनाथन रिसर्च सेंटर तमिलनाडु
3. डा. अनिल अवचट
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d)
5. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम (P Sathasivam) को भारत का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इनकी नियुक्ति 29 जून 2013 को की गई. वह भारत के कौन से वें प्रधान न्यायाधीश बनें?
a. 38वें
b. 41वें
c. 40वें
d. 39 वें
Answer: (c). 40वें
6. सूची-I कों सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(a) 19वीं भारतीय अंतरराष्ट्रीय समुद्री भोजन प्रदर्शनी 1. चेन्नई
(b) आपरेशन सूर्य होप 2. उत्तराखंड
(c) 20वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 3. पुणे
(d) 16वीं भारतीय सहकारिता कांग्रेस 4. नई दिल्ली
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Answer: (a)
7. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 5वीं बार निम्नलिखित में से किस राज्य से राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित किया गया?
a. असम
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. मेघालय
Answer: (a) असम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation