यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 3 से 9 जून 2013 के मध्य के हैं.
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति के उपरांत केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) का 8 जून 2013 को गठन किया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी स्वायत्तशासी एजेंसी है.
2. एनएसडीए का अध्यक्ष केंद्र के मंत्रिमंडलीय (कैबिनेट) मंत्री के समतुल्य पद का अधिकारी होगा.
3. राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी में पीएमएनसीएसडी और राष्ट्रीय कौशल विकास समन्वय बोर्ड को शामिल किया गया है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने फिल्म निदेशक और लेखक कमाल अमरोही की पुत्री रूखसार अमरोही द्वारा लिखित पुस्तक दर्द-ए-दिल लिखूं कब तक (उर्दू और हिंदी में) का विमोचन 7 जून 2013 को किया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. यह पुस्तक हिंदी भाषा में लिखी गई.
2. यह पुस्तक उर्दू भाषा में लिखी गई.
3. यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में लिखी गई.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (a) केवल 1 और 2
3. केंद्र सरकार ने समाजशास्त्री वर्जिनियस खाखा को 12 सदस्यीय राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) का सदस्य 6 जून 2013 को नियुक्त किया. इनकी नियुक्ति किसके इस्तीफा देने से रिक्त हुए स्थान पर की गई?
a. अरुणा रॉय
b. नरेंद्र जाधव
c. आशीष मंडल
d. मिहिर शाह
Answer: (a) अरुणा रॉय
4. निम्लिखित में से किस बालीवुड अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ वर्ष 2007 में रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म नि:शब्द से की?
a. दीपिका पादुकोण
b. जिया खान
c. ईशा देयोल
d. सोनाक्षी सिन्हा
Answer: (b)
5. केंद्र सरकार रोशनी (ROSHNI) नामक योजना 7 जून 2013 को शुरू किया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. यह योजना वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित 24 जिलों में ग्रामीण युवाओं और महिलाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार दिलाने के लिए शुरू की गई.
2. इस योजना में 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है.
3. इस योजना का 75 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत खर्च राज्य सरकारों को देने का प्रावधान है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
Comments
All Comments (0)
Join the conversation