यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 13 से 19 मई 2013 के मध्य के हैं.
1. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को गुवाहाटी में 13 मई 2013 को प्रदान किया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. शर्मिला टैगोर को वर्ष 2008 के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
2. श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार कला, संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.
3. यह पुरस्कार असम सरकार द्वारा वर्ष 1986 में शुरू किया गया था.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुडे विरासत स्थलों के संरक्षण और रख-रखाव करने के उद्देश्य से गांधी धरोहर-स्थल मिशन की स्थापना की मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कब प्रदान की? इस मिशन का कार्य गांधी विरासत सामग्री की पहचान, संतुलन और आकलन का कार्य करना और इसके प्रबंधन और प्रदर्शन की व्यवस्था करना है.
a. वर्ष 2010
b. वर्ष 2011
c. वर्ष 2013
d. वर्ष 2012
Answer: (c) वर्ष 2013
3. जुड़वां बहनें ताशी और नुगशी माउंट एवरेस्ट की चोटी पर 19 मई 2013 को पहुंची. यह पहला अवसर है जब जुड़वां बहनों ने एक साथ यह उपलब्धि हासिल की. ताशी और नुगशी किस देश की नागरिक हैं.
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. थाईलैंड
Answer: (a) भारत
4. लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा को कहां का राज्यपाल 16 मई 2013 को नियुक्त किया गया?
a. मेघालय
b. हिमाचल प्रदेश
c. अरुणाचल प्रदेश
d. कर्नाटक
Answer: (c) अरुणाचल प्रदेश
5. इस्लामिक विद्वान, प्रगतिशील चिंतक, लेखक और समाज सुधारक असगर अली इंजीनियर का मुंबई के सांताक्रूज पूर्व स्थित आवास में 13 मई 2013 को निधन हो गया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. असगर अली इंजीनियर बोहरा मुस्लिम समुदाय से थे.
2. असगर अली ने इंस्टीट्यूट ऑफ इस्लामिक स्टडीज (1980) और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ सोसाइटी एंड सेक्युलरिज्म (1993) की स्थापना की.
3. असगर अली का जन्म राजस्थान में हुआ था.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
Comments
All Comments (0)
Join the conversation