पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने वर्ष 2010 के इंदिरा प्रियदर्शनी वृक्षमित्र पुरस्कार सरकारी कर्मचारी सहित व्यक्तिगत श्रेणी में एटी मिश्रा को 19 नवंबर 2010 को प्रदान किया. इनके आलावा यह पुरस्कार निम्नलिखित संस्थाओं संगठनों को भी दिया गया. सरकारी संयुक्त प्रबंध समिति के तहत संस्थाओं संगठनों की श्रेणी में तमिलनाडु वन विभाग चेन्नई के वन विस्तार प्रकोष्ठ को तथा गैर सरकारी संस्थाओं संगठनों की श्रेणी में राजस्थान में प्रतापगढ ज़िले की ग्राम वन संरक्षण एवं प्रबंध समिति दानी तलाई को दिया गया. राज्यों की श्रेणी में जम्मू-कश्मीर, मिजोरम और चंडीगढ क़ो मिला.
विदित हो कि वनरोपण बंजर भूमि विकास के क्षेत्र में अग्रणी और नूतन योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इस पुरस्कार की घोषणा 1986 में की गई थी. वर्ष 2005 तक ये पुरस्कार 15 विभन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाते थे और प्रत्येक श्रेणी में दो पुरस्कार दिए जाते थे. वर्ष 2006 से ये पुरस्कार सरकारी कर्मचारी सहित व्यक्तिगत श्रेणी, सरकारी संयुक्त प्रबंध समिति के तहत संस्थाओं संगठनों की श्रेणी और गैर सरकारी संस्थाओं संगठनों की श्रेणी में दिए जा रहे हैं. प्रत्येक श्रेणी में 2.5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए ये पुरस्कार 2008 में शुरू किए गए थे. ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं. इसके तहत पदक एवं नकद पुरस्कार (2.5 लाख रुपए का) के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation