बहु बैंक भुगतान प्रणाली प्रदाता कंपनी इंपेज (Empays) ने 17 दिसंबर 2014 को घोषणा की कि उसके इंस्टेंट मनी ट्रांस्फर (आईएमटी) सर्विस को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से प्रमाणीकरण प्राप्त हो गया है.
कंपनी को आईएमटी भुगतान प्रणाली प्रमाणपत्र का अधिकार–पत्र (आईएमटी पेमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन) पेमेंट्स एंड सेटेलमेंट एक्ट 2007 के तहत दिया गया.
इंपेज को जारी किए गए प्रमाणपत्र के बाद उसका आईएमटी भुगतान प्रणाली आरबीआई के तहत सदस्य बैंकों के बीच क्लीयरिंग एवं सेटेलमेंट व्यवस्था तक सीधे पहुंच बना सकेगी एवं बैंकों के बीच काम कर सकेगी.
आईएमटी भुगतान प्रणाली (पेमेंट सिस्टम)
आईएमटी भुगतान प्रणाली एक बहु बैंक मोबाइल ट्रांस्फर सॉल्यूशन है और यह बैंक की पहुंच से दूर लोगों के लिए मोबाइल फोन एवं एटीएम को जोड़ने का काम करता है जिससे यह भारत में पैसे के हस्तांतरण, भुगतान और वित्तीय समावेश के क्षेत्र में अद्वितीय मील का पत्थर साबित हो रहा है.
पेमेंट एंड सेटेलमेंट एक्ट, 2007 (पीएसएस एक्ट, 2007)
पीएसएस एक्ट, 2007 जो 12 अगस्त 2008 से अस्तित्व में आया है, भारत में भुगतान प्रणालियों के विनियमन एवं निगरानी की सुविधा प्रदान करता है और आरबीआई को इसके एवं अन्य संबंधित मामलों के लिए अधिकार प्रदान करता है. एक्ट अंतिम निपटान के लिए कानूनी अधिकार भी देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation