इशोपिया के धावक गॉय एडोला ने 23 नवंबर 2014 को हुई एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन (एडीएचएम) के पुरुष वर्ग का खिताब जीता. एडोला ने 59.06 मिनट में यह दूरी तय कर केन्या के धावक एटस्डू त्सेगे का वर्ष 2013 का रिकार्ड तोड़ा. विजेता राशि के रुप में उन्हें 27000 अमेरिकी डॉलर और रिकार्ड बोनस के तौर पर 7500 अमेरिकी डॉलर प्रदान किए गए.
वर्ल्ड हॉफ मैराथन चैंपियन जेफ्री कामवॉरर ने 59.07 मिनट के रिकार्ड के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और इथोपियाई धावक मॉसनिट जर्मयू ने 59.11 मिनट का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में केन्या की धाविका फ्लोरेंस किपलागत घंटा 10 मिनट में यह दूरी तय कर पहले स्थान पर रहीं. ग्लेड्स चेरोने ने 1 घंटा 10 मिनट का समय लेकर दूसरा और इथोपिया की धाविका वर्कनेश डोगाफा ने भी 01 घंटा 10 मिनट का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
भारतीय पुरुष वर्ग में-
सुरेश कुमार (1:04.38); नितेंद्र सिंह रावत (1:04.54); खेता राम (1:04,56)
भारतीय महिला वर्ग में-
प्रीजा श्रीधरन (1:19.03); मोनिका अठारे (1:19.12); सुधा सिंह (1:19.21)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation