भारत की विशालतम सूचना प्रोद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी इनफ़ोसिस ने 20 अगस्त 2015 को आइकीडो नाम से तीन आधुनिक सेवाओं का शुभारंभ किया. यह डिज़ाइन निर्माण, प्लेटफ़ॉर्म एवं ज्ञान आधारित आईटी (केबीआईटी) को सेवाएं प्रदान करेगा.
आइकीडो सेवाएं अपने ग्राहकों को उनके व्यापार में तीन प्रमुख पहलुओं में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ की गयी हैं. यह तीन सेवाएं हैं केआई-ज्ञान आधारित आईटी, डीओ-डिज़ाइन संबंधित तथा एआई-प्लेटफ़ॉर्म.
तीन नई सेवाओं में से दो संजय पुरोहित की अध्यक्षता में इंफोसिस कंसल्टिंग द्वारा पेश की जायेंगी.
केआई सेवाएं
पहली सेवा केआई है, इसमें बड़े पैमाने पर उद्यमों को वृहद परिदृश्य में नवीनीकृत करने में सहायता प्रदान की जाएगी.
सेवाओं में ज्ञान आधारित आईटी रणनीति, क्यूरेशन सेवा एवं लागत अनुकूलन शामिल होंगे.
डीओ सेवाएं
दूसरी सेवा डिज़ाइन संबंधी सेवाओं में सहायता प्रदान करेगी.
यह सेवा इनफ़ोसिस के ग्राहकों को उनके व्यापार में समस्याओं की समझ, उनका उचित निपटान तथा उसे उचित रूप से व्यक्त करने में सहायता करेगी.
एआई सेवाएं
यह प्लेटफ़ॉर्म एवं सेवाओं को प्रदान करने के साथ इंटेलीजेंट सोल्यूशन भी देने में सक्षम है.
इसमें इनफ़ोसिस आटोमेशन प्लेटफ़ॉर्म, पनाया एवं विभिन्न बीपीओ, इंजीनियरिंग तथा टेस्टिंग स्पेस शामिल हैं.
स्कावा आधारित मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म भी इन नयी सेवाओं में शामिल हैं. केआई, डीओ और एआई मिलकर आइकीडो बनाते हैं. इसका उद्देश्य शक्तियों को पहचानकर उन्हें बुनियादी रूप से अनुप्रेषित करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation