सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी इन्फोसिस ने 14 दिसम्बर 2015 को खेल से सम्बंधित उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टार्टअप व्हूप में अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु 30 लाख डालर का निवेश किया है.
इन्फोसिस कम्पनी के कर्ता– धर्ताओं ने एक नियामकीय जानकारी में घोषणा की कि कम्पनी ने व्हूप में 30 लाख डालर (करीब 20 करोड़ रुपए) का निवेश किया है. इन्फोसिस इस सौदे के जरिए कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. यह हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी. यह निवेश प्रक्रिया 16 दिसंबर 2015 तक पूरी की जाएगी.
इन्फोसिस के बारे में-
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख इंफोसिस लिमिटेड (पूर्व में इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) व्यापार परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है.
सॉफ्टवेयर निर्यात करने वाली दूसरी सबसे बड़ी घरेलू बहुराष्ट्रीय कंपनी इन्फोसिस का मुख्यालय बंगलौर, कर्नाटक में है.
इन्फोसिस के सीईओ नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणी, एन एस राघवन, एस गोपालकृष्णन, एसडी शिबूलाल, लालकृष्ण दिनेश और अशोक अरोड़ा के साथ 1981 में सह-स्थापना की थी.
राजस्व के मामले में इंफोसिस 2014 से दूसरी सबसे बडी भारत स्थित आईटी सेवा कंपनी है. और एच -1 बी वीजा का पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता है.
व्हूप स्टार्टअप के बारे में -
बोस्टन, अमेरिका की व्हूप स्टार्टअप विशिष्ट पेशेवर खेल टीमों के लिए परफॉर्मेंस ऑप्टीमाइजेशन सिस्टम मुहैया कराती है.
परफॉर्मेंस ऑप्टीमाइजेशन सिस्टम एक डिवाइस है जो स्पोर्ट्स एथेलीट्स की कलाई पर बांधा जाता है.
इस डिवाइस की मदद से खिलाड़ियों और उनके कोच को अपना परफॉर्मेंस जांचने, ट्रेनिंग और गेम के लिए योजना तैयार करने में मदद मिलती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation