इसराइल और हमास 50 दिनों तक चले खूनी युद्ध के बाद मिस्र के संघर्ष विराम प्रस्ताव पर 26 अगस्त 2014 को सहमत हो गए. इस बार संघर्ष विराम असीमित समय के लिए है. संघर्ष विराम के फैसले का गाजा के लोगों ने स्वागत किया है.
मिस्र द्वारा प्रस्तावित समझौते–
- आपसी संर्घष विराम
- इसराइल आगे विस्तार की संभावना के साथ गाजा के तट पर मछली पकड़ने की सीमा को तीन मील से छह मील करेगा.
- गाजा की सीमाओं पर फिलीस्तीनी प्राधिकरण का अधिकार होगा.
- पीए पुनर्निर्माण के प्रयासों में मदद करेगा.
- इसराइल गाजा में 300 मीटर के सुरक्षा बफर को 100 मीटर करेगा.
- इसराइल गाजा क्रॉसिंग को और अधिक खोलेगा और मिस्र राफा को खोलेगा.
हालांकि, अभी भी कुछ मुद्दे हल नहीं किए गए हैं. हमास की गाजा बंदरगाह और हवाईअड्डा एवं इस्राइल की गाजा के विसैन्यीकरण से जुड़ा मुद्दा संघर्ष विराम के एक महीने तक सफलतापूर्वक चलने के बाद हल किया जाएगा.
पृष्ठभूमि
यह समझौता इसराइल–गाजा संघर्ष के 50वें दिन हुआ. हालांकि मिस्र ने 15 जुलाई 2014 को संघर्ष विराम समझौते का प्रस्ताव दिया था लेकिन हमास ने इसे अस्वीकार कर दिया था. मिस्र के संघर्ष विराम की विफलता का मतलब होगा इसराइल के ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज का जारी रहना.
26 अगस्त 2014 को संघर्ष विराम तक इस ऑपरेशन ने 2100 फिलीस्तिनियों की जान ले ली और 1.7 मिलियन लोगों को विस्थापित कर दिया. इस्राइल में, 5 नागरिकों के साथ 64 सैनिक मारे गए.
इसके अलावा, जैसा का संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है, इस्राइल के हमाल के खिलाफ वर्ष 2008–09 के दौरान ऑपरेशन कास्ट लीड के मुकाबले इस बार के युद्ध में शारीरिक क्षति तीन गुना अधिक हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation