27 मार्च 2015 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गांधी शांति पुरस्कार 2014 जीत लिया. पुरस्कार देने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली ज्यूरी ने किया.
प्रधानमंत्री के अलावा इसरो को यह पुरस्कार देने वाले ज्यूरी के अन्य सदस्य थे– भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एच एल दत्तू, लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद एल के आडवाणी और गोपालकृष्ण गांधी.
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) को सिर्फ 450 करोड़ रुपयों की लगात से सफलतापूर्वक लांच किया था.
इस लांच ने भारत को मंगल ग्रह पर प्रवेश करने वाला पहला एशियाई देश बना दिया.
मंगल ग्रह पर मिशन चलाने वाला इसरो अमेरिका का नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ,रसियन फेडरल स्पेस एजेंसी (आरएफएसए) औऱ यूरोपियन स्पेस एजेंसी के बाद चौथा अंतरिक्ष एजेंसी है.
विभिन्न प्रकार के अनुसंधान और संचार उपग्रहों को लांच करने के अलावा, यह अंतरिक्ष एजेंसी अपने आधुनिक प्रौद्योगिकियों के सहारे उपग्रह आधारित शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सतत आर्थिक विकास के लिए सामुदायिक गतिविधियों के लिए संपर्क के जरिए देश के विकास में योगदान दे रही है.
पुरस्कार के बारे में
अहिंसा के जरिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन के लिए दिया जाने वाला गांधी शांति पुरस्कार का गठन 1995 में महात्मा गांघी के 125वें जयंती के अवसर पर किया गया था.
यह व्यक्ति या संगठन को अहिंसा के जरिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए दिया जाता है.
इस पुरस्कार के तहत एक करोड़ रुपये और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
यह सम्मान प्राप्त करने वाले पिछले प्राप्तकर्ता हैं-
•जूलियस के न्येरेरे, तन्जानिया के भूतपूर्व राष्ट्रपति ( वह 1995 में इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले विजेता थे)
•नेल्सन मंडेला, दक्षिण अफ्रीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति
•एटी अरियारत्ने, श्रीलंका में सर्वोदय श्रमदान आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष
•जर्मनी में राम कृष्ण मिशन के ग्रेहार्ड फिशर और
•बाबा आम्टे (मुरलीधर देवीदास आम्टे), भारत के सामाजिक कार्यकर्ता जो कुष्ठ रोग से पीड़ित गरीबों के पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए काम करने लिए जाने जाते हैं.
•आर्कबिशप डेसमंड टूटू, दक्षिण अफ्रीका के मौलवी और कार्यकर्ता ( 2005 में पुरस्कार प्राप्त किया).
Latest Stories
Current Affairs Quiz 27 अगस्त 2025: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग के जहाज है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
Current Affairs One Liners 25 August 2025: किसे भारत का नया डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation