खेल चैनल ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के प्रसारण के लिए सात वर्ष का समझौता हुआ है. ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार यह समझौता वर्ष 2013 से 2019 तक के लिए हुआ है.
ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए समझौते के तहत इंग्लैंड में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मैचों के टेलीविजन, आनलाइन, मोबाइल और रेडियो अधिकार ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के पास रहेंगे. इस दौरान इंग्लैंड में होने वाले मैचों का भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश के अलावा एशिया के अन्य क्षेत्रों और उत्तर अफ्रीका के देशों में प्रसारण ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स करेगा.
वर्ष 2013 से 2019 तक ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स एक वर्ष में 300 से अधिक दिन तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का प्रसारण करेगा. इनमें 47 टेस्ट मैच, 63 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 15 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. इस दौरान भारतीय टीम के 2014 और 2018 के इंग्लैंड दौरे तथा 2013, 2015 और 2019 में होने वाली एशेज श्रृंखला का प्रसारण भी ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर ही किया जाएगा. इसके अलावा ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स प्रत्येक साल 60 दिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के घरेलू क्रिकेट मैचों का भी प्रसारण करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation