ईरान में 11 अगस्त 2012 को आए 2 भूकंपों का केंद्र पश्चिमोत्तर शहर तबरीज रहा. भूकंप के इन दो झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश: 6.4 और 6.3 मापी गई. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार ईरान के पश्चिमोत्तर शहर तबरीज में जमीन से 9.9 किलोमीटर की गहराई में पहला झटका आया. इसके 11 मिनट बाद दूसरा झटका लगा.
भूकंप से सबसे अधिक क्षतिग्रस्त ईस्ट अजरबैजान प्रांत का अहार शहर हुआ. इस आपदा में लगभग 12 गांव क्षतिग्रस्त हो गए. 60 गांवों को 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान हुआ.
ईरान में सबसे शक्तिशाली भूकंप वर्ष 1990 में 7.7 तीव्रता का आया था, जिसमें 37 हजार लोगों को मौत और एक लाख लोग घायल हो गए थे. इस भूकम्प से सबसे अधिक क्षति उत्तरपश्चिमी प्रांत गिलान जनजन में हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation