उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12 फरवरी 2016 को बतौर वित्त मंत्री उत्तर-प्रदेश का वर्ष 2016-17 का बजट विधान सभा में पेश किया. उत्तर-प्रदेश के बतौर वित्त मंत्री अखिलेश यादव ने पांचवां एवं अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया.
संबंधित मुख्य तथ्य:
• उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 में राज्य के लिए कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.
• पिछले बजट (2015-16) से 14.6 प्रतिशत ज्यादा आवंटन.
• समाजवादी पेंशन के दायरे में वृद्धि करते हुए 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देने की घोषणा.
• आबकारी कर और वैट में 10-10 फीसदी की वृद्धि.
• राजस्व प्राप्ति 3.40 लाख करोड़ का अनुमान.
• वृद्धावस्था पेंशन 39 लाख लोगों तक पहुंचेगी.
• समाजवादी पूर्वांचल एक्प्रेस बजट प्रावधान में शामिल.
• गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 1336 करोड़.
• राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या 16 एवं एमबीबीएस की सीट बढ़कर 1700 करने की घोषणा.
• 10 लाख से ज्यादा किसानों को डीबीटी का लाभ मिलेगा.
• सूखाग्रस्त जिलों के लिए 2057 करोड़ रुपये का प्रावधान.
• 1200 कौशल विकास प्रशिक्षक केंद्र खुलने की घोषणा.
• सूखाग्रस्त जिलों में चारा-दाना कार्यक्रम.
• किसानों को 3 फीसदी पर सरकार द्वारा ऋण देने की घोषणा.
• इंदिरा आवास के लिए 3162 करोड़ रुपए का प्रावधान.
• लखनऊ मेट्रो के लिए 814 करोड़ रुपए का आवंटन.
• शहरों को 22 घंटे बिजली देने की घोषणा.
• कन्नौज में विशेष आलू मंडी के लिए 102 करोड़ रुपये का आवंटन.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation