उद्योग संगठन एसोचैम (The Associated Chambers of Commerce and Industry of India) के सर्वेक्षण में टाटा समूह को देश का सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल ब्रांड घोषित किया गया. एसोचैम के अनुसार टाटा समूह को इस स्तर पर लाने का श्रेय वर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा को जाता है. रतन टाटा को 28 दिसंबर 2012 को इस पद से सेवानिवृत्त होना है, परन्तु वह टाटा समूह के मानद अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.
रतन टाटा ने आदर्श छवि पेश करते हुए 100 अरब डॉलर वाले टाटा समूह को न सिर्फ ग्लोबल स्तर पर पेशेवर रूप दिया, बल्कि इसे भारतीय पारिवारिक उद्योग घराने की छवि से बाहर निकाल कर शुद्ध कॉरपोरेट हाउस की पहचान दिलाई. कारोबार और अन्य मामलों में यह समूह अभी अपने शिखर पर है. सर्वेक्षण में शामिल 77 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया कि रतन टाटा के उत्तराधिकारी साइरस मिस्त्री भी समूह की ख्याति को और बढ़ाएंगे. मौजूदा ग्लोबल आर्थिक हालात के बीच 80 देशों में फैले समूह के कारोबार की सफलता को बनाए रखना साइरस मिस्त्री के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
विदित हो कि एसोचैम का यह सर्वेक्षण घरेलू व विदेशी कंपनियों के शीर्ष 78 सीईओ व कंपनी प्रमुख के बीच करवाया गया. इस सर्वेक्षण में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद की कंपनियों सहित लंदन, न्यूयॉर्क व सिंगापुर की कंपनियों को शामिल किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation