एप्प आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता उबर ने अगले पांच वर्षों के लिए 6 जुलाई 2015 को तेलंगाना सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए.
समझौते के अनुसार उबर अगले पांच वर्षों में हैदराबाद में पांच करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इस निवेश के जरिये कंपनी यहां अपना सबसे बड़ा अंतरराष्ट्री य ऑफिस की स्थारपना करेगी, जिसमें उसके सैकड़ों कर्मचारी काम करेंगे.
इस समझौते के बाद कंपनी भारत में अपना व्यापार भी बढ़ाएगी. उबर ने भारत के सात अन्य शहरों में अपनी सेवाएं शुरू की हैं जिससे अमेरिका के बाहर भारत उबर का दूसरा सबसे बड़ा भौगोलिक बाजार बन गया है.
उबर और तेलंगाना सरकार समाज के गरीब तबके की महिलाओं और लोगों को उनके सामाजिक- आर्थिक बदलाव के लिए भागीदार बनाएंगे. वर्ष 2016 के अंत तक 2000 उम्मीहदवारों की पहचान कर उन्हेंल प्रशिक्षित करने के लिए उबर, तेलंगाना एकेडमी फॉर स्किल एंड नॉलेज के साथ गठजोड़ करेगी.
गौरतलब है कि मई 2015 में, उबर ने रेंट डॉट कॉम (Rent.com) के अमित जैन को अपना नया इंडिया हेड नियुक्तं किया था. इस वर्ष उबर ने हैदराबाद में नगद भुगतान लेने का फैसला किया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation