केंद्र सरकार ने उषा अनंतसुब्रमण्यन को सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक 12 नवम्बर 2013 को नियुक्त किया. इस नियुक्ति से पूर्व उषा अनंतसुब्रमण्यन पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त थीं.
महिला बैंक की स्थापना का उद्देश्य महिलाओं की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ाना है. भारतीय रिजर्व बैंक ने जून 2013 में भारतीय महिला बैंक की स्थापना हेतु सैद्धांतिक मंजूरी दी थी. इसके लिए बजट में 1000 करोड़ रुपये की पूंजी का प्रावधान भी किया गया.
उषा अनंतसुब्रमण्यन से संबंधित मुख्य तथ्य
• ऊषा अनंतसुब्रमण्यन (Usha Ananthasubramanian) ने अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत फरवरी 1982 में बैंक ऑफ बड़ोदा से की थी.
• पंजाब नेशनल बैंक की कार्यकारी निदेशक बनने से पूर्व वह बैंक ऑफ बड़ोदा में महा-प्रबंधक के पद पर थीं.
• ऊषा अनंतसुब्रमण्यन को पंजाब नेशनल बैंक (PNB: Punjab National Bank, पीएनबी) का कार्यकारी निदेशक 19 जुलाई 2011 को नियुक्त किया गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation