टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई (CBI: Central Bureau of Investigation) ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ए राजा के नई दिल्ली और तमिलनाडु में आवासों पर छापे मारे. सीबीआई के अनुसार 8 दिसंबर 2010 के छापे के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.
ए राजा के अलावा दूरसंचार विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के यहां भी 14 स्थानों पर छापे मारे गए. ये छापे निजी टेलिकॉम कंपनियों को टू-जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस देने में गंभीर अनियमितता के आरोप के तहत मारे गए. ज्ञातव्य हो कि निजी टेलिकॉम कंपनियों को वर्ष 2001 की दर के अनुसार बिना निलामी किए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टू-जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस बांटे गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation