पहली बार वैज्ञानिकों ने एंटीबायोटिक के विकल्प के दौर पर एक एंटीबायोटिक मुक्त दवा बनाई है. इस दवा का नाम स्टाफेफेक्ट (Staphefekt) रखा है. यह नई दवा MRSA (मिथिसिलीन– रोधी स्टाफिलोकोक्कस ऑरियस) जैसे एंटीबायोटिक्स– रोधी सुपरबग्स का मुकाबला करने में मदद करेगी.
अध्ययन में यह देखा गया कि यह दवा त्वचा संक्रमण वाले छह में से पांच मरीजों में MRSA को खत्म करने में कामयाब रही.
स्टाफेफेक्ट (Staphefekt) के बारे में
स्टाफेफेक्ट वायरस द्वारा उत्पादित प्राकृति एंजाइम एंडॉल्सिन्स पर आधारित है और यह संक्रमण पर एंटीबायोटिक्स की तुलना में अलग तरह से आक्रमण करता है. एंटीबायोटिक्स दवाओं के इतर, यह हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट नहीं करता. इंडॉल्सिन्स (एंजाइम) प्रकृति में मौजूद है लेकिन वैज्ञानिकों ने इसकी एक संशोधित संस्करण को बनाया है जो कि बिट को जोड़ता है जो कि दूसरे बिट के साथ बैक्टीरिया को बांधने में सर्वश्रेष्ठ है इसलिए यह उसे मारने में भी सर्वश्रेष्ठ हो जाता है.
परंपरागत एंटिबायोटिक्स को काम करने के लिए कोशिका के भीतर पहुंचना होता था और MRSA जैसे कुछ बैक्टीरिया ने अभेद्य झिल्ली विकसित कर ली थी ताकि वह कम प्रभावी हो जाए. इसके अलावा, इंडॉल्सिन्स के एंटीबायोटिक्स की तुलना में कम प्रतिरोधी होने की उम्मीद है और यह सिर्फ अपने लक्षित बैक्टीरिया प्रजातियों को ही नष्ट करता है.
स्टाफेफेक्ट का प्रयोग पहले से ही त्वचा संक्रमण के इलाज मे किया जाता है और शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में वे इसकी गोली या इंक्शन रूप का विकास कर सकेगें.
स्वास्थ्य विशेषज्ञ एंटीबायोटिक्स के विकल्प की तलाश में थे क्योंकि एक वर्ष में होने वाली 5000 मौतों का संबंध दवा प्रतिरोधी रोगों से जुड़ी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation