'नरेंद्र मोदी: ए पोलिटिकल बायोग्राफी': एंडी मैरीनो
'नरेंद्र मोदी: ए पोलिटिकल बायोग्राफी' (Narendra Modi: A Political Biography) नामक पुस्तक हार्पर कॉलिन्स द्वारा (Harper Collins) 24 मार्च 2014 को प्रकाशित की गई. यह पुस्तक ब्रिटिश लेखक और टीवी प्रोड्यूसर एंडी मैरीनो द्वारा लिखी गई है. इस पुस्तक के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2002 के दंगों के लिए दुख हैं पर अपराध बोध नहीं. वह मीडिया से टकराव में अपना समय नष्ट नहीं करते.
इस पुस्तक में चुनाव प्रचार के दौरान लेखक द्वारा लिए गए साक्षात्कार एवं अन्य घटनाओं का वर्णन किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation