'ए फ्यू गुड मेन एंड द एंग्री सी' : एअर कमोडोर नीतिन साठे
वायु सेनाध्यक्ष एअर चीफ मार्शल अरूप राहा ने एअर कमोडोर नीतिन साठे द्वारा लिखित पुस्तक 'ए फ्यू गुड मेन एंड द एंग्री सी' का विमोचन किया. इसका विमोचन सुनामी के 10 वर्ष पूरे होने पर वायु सेना मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में 26 दिसंबर 2014 को किया गया.
यह पुस्तक एक विंग कमांडर के रूप में लेखक की यादों का एक संकलन है जो सुनामी के बाद वायु सेना स्टेशन कार्निकोबार में तैनात थे. सुनामी के बाद भारतीय वायु सेना ने 100 दिनों के भीतर वायु सेना बेस की संचालनगत अनुकूलता लाने के लिए विंग कमांडर एन साठे समेत 11 अधिकारियों और समर्पित व्यक्तियों की एक टीम तैनात की. विंग कमांडर एन साठे ने स्वेच्छा से वहां जाने का निर्णय किया था.
लेखक ने अपनी पुस्तक में अपनी टीम के सदस्यों की तरफ से तथा जो बाद में वहां पहुंचे थे, की बहादुरी और नेतृत्व तथा किस प्रकार सभी टीमों ने कार्निकोबार को संचालनगत बनाने के लिए 100 दिनों की डेडलाइन की दिशा में एक साथ मिलकर काम किया था, का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation