अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने 25 नवम्बर 2015 को भारत के लिए एक राष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन बनाने को मंजूरी प्रदान की.
भारतीय बॉक्सिंग मई 2015 से बिना किसी विभाग के कार्यरत है क्योंकि राज्य ईकाईयों द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष संदीप जजोदिया एवं महासचिव जे कोली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था.
इसे अभी एआईबीए द्वारा गठित एड-हॉक समिति द्वारा चलाया जा रहा है.
एड-हॉक समिति पैनल के अध्यक्ष किशन नरसी के अनुसार एआईबीए के अध्यक्ष डॉ चिंग-कुओ ने राष्ट्रीय फेडरेशन के गठन हेतु चुनाव कराये जाने का निर्देश जारी किया है.
गतिरोध समाप्त करने के प्रयास
• जल्द से जल्द जनरल असेंबली का गठन करके संविधान पारित किया जाए तथा एआईबीए के अनुमोदन के लिए भेजा जाए.
• उन लोगों से नामांकन आवेदन लिए जाएं जो नई फेडरेशन के गठन में सदस्य बनने के इच्छुक हैं.
दूसरी ओर, एआईबीए ने बॉक्सिंग इंडिया को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि एआईबीए चाहता है कि नई संस्था ही सम्पूर्ण काम-काज संभाले.
एआईबीए ने समिति को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित हो रही प्रगति का विवरण भेजने के लिए भी कहा है जिसमें प्रतिनिधियों, उम्मीदवारों की सूची और समीक्षा के लिए एजेंडा शामिल होंगे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation