एचडीएफसी बैंक ने 19 अप्रैल 2015 को अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर एचडीएफसी बैंक अपोलो मेडिकल बेनिफिट कार्ड लांच किया. इसके तहत एचडीएफसी बैंक अपने कर्मचारियों को चिकित्सा भत्ता दे सकेंगी और साथ ही उन्हें दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा.
बैंक का दावा है कि यह देश में अपनी तरह का पहला उत्पाद है. एचडीएफसी बैंक अपोलो मेडिकल बेनिफिट कार्ड के जरिए कंपनियां प्रत्येक कार्ड में तय भत्ता डाल सकेंगी. कर्मचारी इसका इस्तेमाल वीजा-मास्टर कार्ड के आउटलेट्स पर चिकित्सा खर्च के लिए कर सकेंगे.

इस प्री-पेड मेडिकल कार्ड की मुख्य विशेषताएं
- इस कार्ड के साथ 3 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना मृत्यु बीमा तथा 30000 रुपए का दुर्घटना अस्पाल बीमा प्राप्त होगा.
- इस कार्ड से अपोलो नैटवर्क के अपोला हॉस्पिटल्स, अपोलो फार्मेसी, अपोलो क्लिनिक्स तथा अपोला वाइट डेंटल पर छूट भी मिलेगी.
- यह कार्ड नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा सहित छूट और अतिरिक्त लाभ की सुविधा प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation