एचडीएफसी (HDFC: Housing Development Finance Corporation) वर्ष 2011 की विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों की सूची में एकमात्र भारतीय कंपनी है. विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों की सूची अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित एथिस्फेयर संस्थान द्वारा मार्च 2011 के तीसरे सप्ताह में जारी किया गया.
एथिस्फेयर संस्थान द्वारा विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों की सूची जारी करने की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी. वर्ष 2011 में 100 देशों के 36 उद्योगों से संबंधित लगभग 3000 कंपनियों ने इस सूची में खुद को नामित करवाया था. जारी सूची में कुल 110 कंपनियों को अंततः जगह मिली.
विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों की सूची में 30 कंपनियां प्रथम बार शामिल हुई जिनमें एडिडास, इ-बे, माइक्रोसॉफ्ट, कॉलगेट-पामोलिव आदि हैं. जबकि वर्ष 2010 की सूची में से कुल 31 कंपनियां बाहर हो गईं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation