एप्पल और चाइना मोबाइल ने आईफोन को विश्व के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क बनाने के लिए एक बहु–वर्षीय समझौता करने की घोषणा 22 दिसंबर 2013 को की. इसके तहत, 17 जनवरी 2014 से आईफोन 5एस और आईफोन 5सी चाइना मोबाइल के विशाल नेटवर्क के खुदरा दुकानों के साथ चीन में एप्पल के खुदरा दुकानों में भी मिलेगा.
चाइना मोबाइल पर आईफोन 4जी/ टीडी– एलटीई और 3जी/ टीडी–एससीडीएमए नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और ग्राहकों को हाई– स्पीड मोबाइल सेवा भी प्रदान करेगा.
विदित हो कि चाइना मोबाइल के 760 मिलियन ग्राहक हैं और चीन में 4जी लाइसेंस हासिल करने वाले तीन नेटवर्क में से एक है.
इस समझौते से एप्पल को चीन में अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation