अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने 2 नवम्बर 2015 को रूसी समूह सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) की मोबाइल नेटवर्क कम्पनी एमटीएस ब्रांड का कैशलेस 4500-5000 करोड़ रुपए मूल्य में अधिग्रहण कर लिया.
इस विलय से आरकॉम को राजस्व में 1500 करोड़ रुपये का लाभ होगा और यह 9 लाख ग्राहकों को आकर्षित करेगा. इससे आरकॉम को 800/850 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम में स्पेक्ट्रम की वैधता का विस्तार 2021 से 12 साल, यानि 2033 तक करने में मदद मिलेगी. साथ ही दिल्ली और कोलकाता सहित आठ सर्किलों में आदर्श 4 जी एलटीई सेवाओं के लिए अनुकूल माहौल बन सकेगा.
विलय की शर्तों के अनुसार एसएसटीएल आरकॉम में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेंगी. रिलायंस में अगले 10 वर्षों के लिए एसएसटीएल के स्पेक्ट्रम के किस्तों का भुगतान करने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) को प्रति वर्ष 392 करोड़ रुपए की राशि भुगतान करने का दायित्व ग्रहण करेंगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation