डेनमार्क की एमिली क्रिस्टीन पेडरसन ने गुड़गांव, हरियाणा में 25 अक्टूबर 2015 को डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 400000 डॉलर इनामी राशि वाले हीरो महिला इंडियन ओपन 2015 का खिताब जीता. एमिली यह एकमात्र यूरोपीय टूर खिताब था.
हीरो महिला इंडियन ओपन इस टूर्नामेंट का नौंवा संस्करण था. एमिली ने चियेने वुड्स, बेकी मॉर्गन और मेलेना जोर्जेनसन की तिकड़ी को हराया. एमेच्योर गोल्फर अदिति अशोक ने टूर्नामेंट में 13वां स्थान प्राप्त कर भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वाणी कपूर ने 20वां स्थान प्राप्त किया.
हीरो महिला इंडियन गोल्फ ओपन के बारे में
हीरो महिला इंडियन गोल्फ ओपन 100000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ वर्ष 2007 में शुरू हुआ. यह टूर्नामेंट लेडीज यूरोपीयन टूर, लेडीज एशियन गोल्फ टूर और भारतीय महिला संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है. वर्ष 2013 का हीरो महिला इंडियन ओपन का खिताब थाईलैंड की थिदापा सुवानारुरा और वर्ष 2014 का खिताब फ्रांस की ग्लाडी नोसेरा ने जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation