एयर इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक में ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमानों की सीधे खरीद के बजाये सेल एंड लीजबैक व्यवस्था के तहत लेने का निर्णय 29 नवंबर 2011 को लिया गया. सेल एंड लीजबैक व्यवस्था के तहत ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमानों को सेवा समाप्ति के उपरान्त लौटाया जा सकता है.
एयर इंडिया के निर्णय के अनुसार कुल 27 ड्रीमलाइनर विमानों में से 14 की खरीद सेल एंड लीजबैक अनुबंध के तहत किया जाना है. सेल एंड लीजबैक व्यवस्था के तहत इन विमानों के इस्तेमाल के बावजूद एयर इंडिया को इनका स्वामित्व नहीं मिलेगा. ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान वर्ष 2014 तक एयर इंडिया को मिलने की संभावना है.
एयर इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक में बोइंग 747-400 और 777-200 एलआर को लीज पर देने का भी निर्णय लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation