एयर मार्शल रवि बुरली ने वायुसेना अकादमी (हैदराबाद) के प्रमुख का पदभार 1 जनवरी 2013 को ग्रहण किया. इससे पहले रवि बुरली पूर्वी वायुसेना कमान में एयर स्टाफ अधिकारी के पद पर 1 मई 2012 से 31 दिसंबर 2012 तक नियुक्त रहे.
रवि बुरली 1 दिसंबर 2010 से 30 अप्रैल 2012 तक बंगलौर स्थित वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) के परियोजना प्रबंधन दल के निदेशक रहे. उन्होंने फरवरी 2001 से नवंबर 2002 तक टीएसीडीई की कमान संभाली. रवि बुरली को 4300 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव है. रवि बुरली वर्ष 1976 में लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त हुए थे. रवि बुरली ने वर्ष 1975 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और वर्ष 1987-1988 में रॉयल एयर फोर्स स्टाफ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation