छह भारतीय अमेरिकी और एक ब्रिटिश भारतीय को 19 मई 2015 को ह्यूस्टन में 2015 के प्रतिष्ठित 'एलिस आइसलैंड मेडल ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया.
यह छह लोग उन 100 लोगों में शामिल हैं जिन्हें 2015 के एलिस आइसलैंड मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए चुना गया है.
भारतीय मूल के अमेरिकी विजेताओं में निम्न लोग शामिल हैं
• मीरा गांधी - मीरा गांधी द गिविंग बैक फाउन्डेशन की संस्थापक हैं. द गिविंग बैक फाउन्डेशन विश्व में महिलाओं, बच्चों, शिक्षा के विकास पर कार्य करने वाली एक संस्था है इसके अतिरिक्त संस्था ने गरीबी और बिमारी जैसी वश्विक समस्याओं से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
• चाड पी गेहानी- गेहानी न्यूयॉर्क स्टेट डेंटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं. इन्हें 2006 में न्यूयॉर्क स्टेट डेंटल एसोसिएशन के फाउंडेशन ऑफ़ एक्सिलेंसे इन कम्युनिटी सर्विस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• राहुल एम जिंदल - वर्तमान में वह वाल्टर रीड राष्ट्रीय सैन्य चिकित्सा केंद्र में एक शल्यचिकित्सक है. उन्हें 2013 में इंटरनेशनल लीडरशिप फाउंडेशन द्वारा लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया था .
• एस मोना सिन्हा - मोना सिन्हा महिलाओं की शिक्षा पर कार्य करने वाली एशिया वूमेन लीडरशिप यूनिवर्सिटी की संस्थापक सदस्य है.
• के वी कुमार – के वी कुमार मनेजमेंट कंसल्टेंसी कंपनी कुमार और तलवाडकर एसोसिएट्स के प्रबंधन भागीदार हैं.
• बरोनेस संदीप वर्मा - यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य हैं. इसके अतिरिक्त वह ब्रिटेन में ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन विभाग के पूर्व कनिष्ठ मंत्री भी रहे हैं.
एलिस आइसलैंड मेडल ऑफ ऑनर के बारे में
• यह एक अमेरिकी पुरस्कार है जिसे संगठनों के राष्ट्रीय जातीय गठबंधन द्वारा स्थापित किया गया है.
• यह पुरस्कार अमेरिका के विकास में योगदान देने वाले अप्रवासियों को प्रदान किया जाता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation