भारत के व्यस्त रेलमार्गों पर यातायात और मालढुलाई सेवाओं में सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB: Asian development bank, एडीबी) ने भारतीय रेलवे को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया. एशियाई विकास बैंक के निदेशक मंडल ने रेलवे सेक्टर इनवेस्टमेंट प्रोग्राम (RSIP: Railway Sector Investment Program) हेतु यह कर्ज सितंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में मंजूर किया.
एशियाई विकास बैंक द्वारा भारतीय रेलवे को 25 वर्षों के लिए यह कर्ज दिया गया. कर्ज विभिन्न किस्तों में उपलब्ध कराया जाना है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे की परिचालन दक्षता में सुधार के लिए एडीबी रेलवे की लेखांकन सुधारों में भी मदद करेगा.
रेलवे सेक्टर इनवेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत अतिरिक्त रेल लाइनें बिछाने और मौजूदा सैकड़ों किलोमीटर ट्रैक के विद्युतीकरण के अलावा नई सिग्नल व्यवस्था लगाई जानी है. छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में माल ढुलाई और यात्री मार्गों में सुधार किया जाना है. इसके अलावा इस योजना में स्वर्णित चतुर्भुज गलियारा भी शामिल है जो चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली को जोड़ता है.
रेलवे सेक्टर इनवेस्टमेंट प्रोग्राम (RSIP: Railway Sector Investment Program) पर 1.1 अरब डॉलर का खर्च आने का अनुमान है। इसमें से भारत सरकार 64.4 करोड़ डॉलर से अधिक राशि उपलब्ध कराया जाना है. इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से करीब 2.1 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. ज्ञातव्य हो कि वित्त वर्ष 2010-11 में भारतीय रेल से 7 अरब यात्रियों ने यात्रा की और 80 करोड़ टन माल ढुलाई की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation