एसएलआर में कमी क्या निजी क्षेत्र के पक्ष में है ?

Feb 5, 2015, 17:35 IST

3 फरवरी 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक ने सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) को 22 फीसदी से 50 आधार अंक कम कर 21.5 फीसदी कर दिया

3 फरवरी 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक ने सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) को 22 फीसदी से 50 आधार अंक कम कर 21.5 फीसदी कर दिया. इसकी वजह से वाणिज्यिक बैंक 4500 करोड़ रुपयों की अतिरिक्त तरलता को मुद्रा बाजार में मुफ्त में लाने में सक्षम हो जाएंगे. एसएलआर में कमी स्वागत योग्य कदम है क्योंकि यह कमी सरकारी प्रतिभूतियों को अनलॉक करने और अधिक उत्पादक प्रयोग के लिए इसे मुद्रा बाजार में उपलब्ध कराने में मदद करेगा.
इसके अलावा कैश रिजर्व रेश्यो (सीआरआर) के बजार एसएलआर में कमी बैंकों को अपना पोर्टफोलियो सरकार की बजाए निजी क्षेत्र और कम उत्पादक क्षेत्र की जगह अधिक उत्पादक क्षेत्र के पक्ष में करने में सक्षम बनाएगा.
एसएलआर में कमी के साथ आरबीआई ने सरकारी प्रतिभूतियों के लिए बाजार को छोटा कर दिया है औऱ इसके साथ ही निजी क्षेत्र के ऋण उपलब्धता का विस्तार भी.सरकार के लिए फंड की लागत में बढ़ोतरी होगी और निजी क्षेत्रों को बैंकों द्वारा लगाए जाने वाली दरों में कमी आएगी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News