पूर्व विश्वसुंदरी ऐश्वर्य राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को फ्रांस सरकार द्वारा उनका प्रतिष्ठित पुरस्कार नाइट ऑफ दी आर्डर ऑफ आर्टस एंड लैटर्स (Knight of the Order of Arts and Letters) से 14 जुलाई 2011 को पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार कला-संस्कृति के क्षेत्र से भारत-फ्रांस के रिश्तों को मजबूत करने वाले को प्रदान किया जाता है.
ज्ञातव्य हो कि ऐश्वर्य राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से पूर्व भारतीय अभिनेत्री नंदिता दास, बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान और बंगाली ब्यूटी शर्मिला टैगोर, नाटककार हबीब तनवीर और रघु रॉय को ये अवार्ड मिल चुका है.
फ्रांस का प्रतिष्ठित पुरस्कार नाइट ऑफ दी आर्डर ऑफ आर्टस एंड लैटर्स (Knight of the Order of Arts and Letters) सम्मान की दृष्टि से भारत के पद्मविभूषण के समान है और यह सम्मान फ्रांस का दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation