ऑनलाइन वीडियो की प्रसिद्ध वेबसाइट यू-ट्यूब (YouTube) ने 7 जून 2011 को यू-ट्यूब बॉक्स ऑफिस (YouTube Box Office) लांच कर दिया. यू-ट्यूब बॉक्स ऑफिस के जरिए अब दर्शक घर बैठे इंटरनेट पर यानी यू-ट्यूब पर मुफ्त में फिल्में देख सकते हैं. यू-ट्यूब बॉक्स ऑफिस (YouTube Box Office) की शुरुआत यानी पहली फिल्म शराज बैनर की फिल्म बैंड बाजा बारात से की गई.
यू-ट्यूब बॉक्स ऑफिस (YouTube Box Office) में क्षेत्रीय फिल्मों समेत कुल 1500 भारतीय फिल्में हैं. यू-ट्यूब के बॉक्स ऑफिस चैनल के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल ने भी समझौते पर हस्ताक्षर किए. साथ ही वीडियो व फिल्म निर्माता कंपनी शेमरू ने भी भारत में अपनी सभी रिलीज फिल्मों को यू-ट्यूब चैनल पर दिखाना शुरू कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation