ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील ने डिजिटल बाजार शुरू करने के लिए रिटेल चेन शॉपर्स स्टॉप के साथ समझौता किया. स्नैपडील की पहुंच और इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा लेने के उद्देश्य से शॉपर्स स्टॉप ने यह समझौता किया गया.
इस समझौते के तहत स्नैपडील के जरिए शॉपर्स स्टाप के सामानों की डिलिवरी की जाएगी और उपभोक्ता के लिए शॉपर्स स्टॉप ब्रांड स्टोर से अच्छे प्रोडक्ट, अच्छी कीमत और बेहतर अनुभव के साथ खरीदने का विकल्प उपलब्ध होगा.
स्नैपडील के जरिए ऑर्डर करने वाले ग्राहक प्रोडक्ट अपने नजदीकी शॉपर्स स्टाप स्टोर्स से ले सकते हैं, यदि वह प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं है तो उसे वापस भी कर सकते हैं. इस सुविधा को पहले उत्तर भारत में शुरू किया जाएगा और उसके बाद अगले 12 माह में देश के अन्य हिस्सों में प्रोडक्ट्स की डिलिवरी उपलब्ध कराई जाएगी.
शॉपर्स स्टॉप के भारत भर के 35 शहरों में 74 स्टोर हैं. वर्तमान में अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कुछ अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों पर शॉपर्स स्टॉप के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation