पुरुष एकल वर्ग
वर्ष 2011 के ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग का विजेता मलेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वी बने. मलेशिया के ली चोंग वी ने चीन के लीन डान को 13 मार्च 2011 को हुए फाइनल मुकाबले में हराया. ली चोंग वी वर्ष 2010 में भी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग का विजेता था. तीन भारतीय खिलाड़ी पी कश्यप, अजय जयराम और आनंद पवार प्रतियोगिता के प्रथम चरण में ही बाहर हो गए.
महिला एकल वर्ग
वर्ष 2011 के ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग की विजेता चीन की वांग सिजियन बनीं. वांग सिजियन ने जापान की एरिको हीरोस को 13 मार्च 2011 को फाइनल प्रतिस्पर्धा में हराया. भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वाटर फाइनल में जापान की एरिको हीरोस से हार गई.
पुरुष युगल वर्ग
वर्ष 2011 के ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग का विजेता डेनमार्क के मथियास बोये और कर्स्टन मोंगेंसें की जोड़ी रही. डेनमार्क के मथियास बोये और कर्स्टन मोंगेंसें की जोड़ी ने मलेशिया के कियेन किट कू और बुन हेयोंग टान की जोड़ी को हराया. रूपेश कुमार और सनावे थॉमस की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
महिला युगल वर्ग
वर्ष 2011 के ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला युगल वर्ग की विजेता चीन की वांग जिओली और यांग यू की जोड़ी बनी. चीन की वांग जिओली और यांग यू की जोड़ी ने जापान की फुजी मिजुकी और काकिवा रिका की जोड़ी को हराया. भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हार गई.
मिश्रित युगल वर्ग
वर्ष 2011 के ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग का विजेता चीन के जू चेन और मा जिन की जोड़ी बनी. चीन के जू चेन और मा जिन की जोड़ी ने थाईलैंड के प्रपाकमोल सुद्केट और थओंगथोंगकम सराली की जोड़ी को हराया. भारत के डीजू वलियावीतिल और ज्वाला गुट्टा की मिश्रित जोड़ी प्रतियोगिता के दूसरे दौर में हार कर बाहर हुए.
वर्ष 2011 का ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप 8 से 13 मार्च 2011 के दौरान इंग्लैंड के बर्मिंघम के नेशनल इनडोर एरेना में आयोजित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation