इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) को 3-2 से पराजित कर 65वां अखिल भारतीय ओबेदुल्ला खान गोल्ड कप प्रतियोगिता जीत लिया. फाइनल मैच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 31 मई 2011 को खेला गाया. आईओसी के कप्तान दीपक कपूर को प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) और कोथाजीत सिंह को मैच ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. वर्ष 2010 की विजेता एयर इंडिया को तीसरा स्थान मिला. सेमीफाइनल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एयर इंडिया को तथा बीपीसीएल ने ओएनजीसी को पराजित किया.
विदित हो कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11 लाख रूपए नकद प्रदान किया जाता है. भारत के किसी भी हॉकी टूर्नामेंट में यह सर्वाधिक राशि है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation