ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने 24 सितंबर 2015 को घरेलू हिंसा से निपटने एवं महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से निपटने हेतु 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज जारी किया.
पैकेज की विशेषताएं
36.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की राशि पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आपातकालीन सेवाओं तथा स्वास्थ्य सुविधा प्रदाताओं के प्रशिक्षण में अगले तीन वर्ष में खर्च की जाएगी.
20,000 मोबाइल फोन महिलाओं को हिंसा से बचाव हेतु वितरित किये जायेंगे.
सरकार जीपीएस तकनीक द्वारा हिंसा करने वालों पर नज़र रखेगी.
1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर स्वास्थ्य सुविधा प्रदाताओं के प्रशिक्षण पर खर्च किये जायेंगे.
मौजूदा कानूनी सहायता केंद्रों के साथ ही घरेलू हिंसा यूनिट्स की स्थापना की जाएगी जिसमें वकील, सांस्कृतिक सम्पर्क-कर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे.
ऑस्ट्रेलिया में प्रत्येक 6 में से एक व्यक्ति वर्तमान अथवा भूतपूर्व पार्टनर के साथ हिंसा का शिकार हुआ है. वर्ष 2015 में 63 महिलाओं की घरेलू हिंसा के कारण मृत्यु हुई.
ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के खिलाफ हिंसा: सांख्यिकी
2012 एबीएस व्यक्तिगत सुरक्षा सर्वेक्षण एवं ऑस्ट्रेलियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिमिनोलॉजी द्वारा किए गए शोध के अनुसार महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विभिन्न स्तरों पर अध्ययन किया गया.
36 प्रतिशत महिलाएं अपने जानने वाले व्यक्ति से शारीरिक अथवा यौन हिंसा की शिकार होती हैं.
15 प्रतिशत महिलाएं अपने पूर्व-साथी (एक्स-पार्टनर) द्वारा शारीरिक अथवा यौन हिंसा का अनुभव कर चुकी हैं.
62 प्रतिशत महिलाएं जिन्होंने पुरुष साथी से शारीरिक अथवा यौन हिंसा का अनुभव किया, वे घरों के अंदर ही इस हिंसा का शिकार हुईं.
73 प्रतिशत महिलाएं एक से अधिक बार हिंसा द्वारा प्रताड़ित की गयीं.
61 प्रतिशत महिलाओं ने यह माना कि हिंसा के दौरान वे बच्चों के साथ थीं जबकि 48 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उनके बच्चों ने भी उनके साथ हुई हिंसा को देखा व सुना.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation