ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गोल्फर केल्विन डेविड जार्ज नागले (Kelvin David George Nagle) का 29 जनवरी 2015 को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.
केल्विन डेविड जार्ज नागले ने वर्ष 1960 में ब्रिटिश ओपन चैंपियनशिप का ख़िताब जीता था.
उन्होंने 1946 के बाद पेशेवर खेल में प्रवेश करने के बाद रिकार्ड 61 ऑस्ट्रेलियाई पीजीए टूर का ख़िताब जीता.
उनके पास वर्ष 1949-1975 के मध्य हर वर्ष एक टूर्नामेंट जीतने की अविश्वसनीय रिकॉर्ड था.
केल्विन डेविड जार्ज नागले की ऑस्ट्रेलियाई पीजीए चैंपियनशिप की सबसे बड़ी जीत वर्ष 1949 की थी. इस वर्ष उन्होंने पांच बार खिताब जीता था.
उन्हें नवंबर 2007 में वर्ल्ड गोल्फ के हॉल ऑफ़ फेम (World Golf Hall of Fame) में शामिल किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation