ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया. वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 8वें विदेशी कोच हैं. उन्होंने 30 जून 2011 को सेवानिवृत हुए ऑस्ट्रेलिया के जेमी सिडंस का स्थान लिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इनके नियुक्ति की जानकारी 27 जून 2011 को दी. स्टुअर्ट लॉ का अनुबंध 1 जुलाई 2011 से दो वर्ष के लिए है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त होने से पहले स्टुअर्ट लॉ श्रीलंका क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच थे. स्टुअर्ट लॉ वर्ष 1998 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित हुए थे.
विदित हो कि स्टुअर्ट लॉ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक मात्र टेस्ट और 54 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. वह ट्रेवर बेलिस के साथ श्रीलंका के सहायक कोच भी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation