ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में 4 जनवरी 2012 को शामिल किया गया. ग्लेन मैकग्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 68वें पुरूष खिलाड़ी हैं. ग्लेन मैकग्रा को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान लंच ब्रेक में घरेलू मैदान पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष एलेन इस्साक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वेली एडवर्डस भी मौजूद रहे.
वर्ष 2012-2013 में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और इंग्लैंड के एनिड बेकवेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया. ब्रायन लारा और एनिड बेकवेल को सितंबर 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरस्कारों के दौरान यह सम्मान दिया गया. वर्ष 2012-2013 सत्र में इस सम्मान हेतु एक और खिलाड़ी का चयन किया जाना है.
ग्लेन मैकग्रा: ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ष 1993 से वर्ष 2007 के मध्य 124 टेस्ट मैच खेले तथा 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. ग्लेन मैकग्रा के नाम विश्व कप में सर्वाधिक 71 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज है और ग्लेन मैकग्रा का नामीबिया के खिलाफ वर्ष 2003 में 15 रन देकर 7 विकेट का प्रदर्शन विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation