ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड (Kevin Rudd) ने आम चुनाव की तिथियां घोषित की. ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव 7 सितम्बर 2013 को आयोजित किए जाने हैं. उनके द्वारा यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल से मिलने के बाद 4 अगस्त 2013 को की गई. ऑस्ट्रेलिया में चुनाव की तारीख़ की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री का गवर्नर-जनरल से मिलने की परंपरा है.
केविन रड ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ 27 जून 2013 ली थी. केविन रड ने लेबर पार्टी के नेता पद के लिए हुए चुनाव में भूतपूर्व प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को पराजित किया था. जूलिया गिलार्ड वर्ष 2010 में केविन रड को हटाकर प्रधानमंत्री बनी थीं.
विदित हो कि 150 सदस्यों वाली ऑस्ट्रेलियाई संसद में वर्तमान में लेबर पार्टी के 71 सांसद हैं. विपक्षी दलों के सेंटर-लेफ्ट गठबंधन के पास कुल 72 सांसद हैं. एक सांसद ग्रीन पार्टी और अन्य 6 स्वतंत्र सांसद हैं.
केविन रड (Kevin Rudd) ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली…
Comments
All Comments (0)
Join the conversation