ऑस्ट्रेलिया के माइकल जैक नोब्स (Michael Jack Nobbs) को भारतीय हॉकी टीम का नया मुख्य कोच चुना गया. 57 वर्षीय पूर्व ओलंपियन माइकल जैक नोब्स (Michael Jack Nobbs) का चयन पांच वर्षों के लिए किया गया, यानी वर्ष 2016 के रियो डी जेनेरियो ओलंपिक खेलों तक वह भारतीय हॉकी टीम के कोच रहेंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के महानिदेशक देशदीपक वर्मा ने 29 जून 2011 को इसकी घोषणा की.
माइकल जैक नोब्स (Michael Jack Nobbs) के अलावा हॉलैंड के रोलेंट ओल्टमैंस और जॉक ब्रिंक्समैन भी भारतीय हॉकी टीम के कोच बनने के प्रतिभागी थे. ज्ञातव्य हो कि ओल्टमैंस 1996 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली हॉलैंड टीम के कोच थे जबकि ब्रिंक्समैन दो बार ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाली हॉलैंड टीम के सदस्य रहे हैं. 28 जून 2011 को हॉकी इंडिया (एचआइ) और साइ के संयुक्त चयन प्रक्रिया के अधिकारियों के सामने भारतीय हॉकी के उत्थान के बारे में अपनी भावी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण सभी प्रतिभागियों ने दिया. फाइनल प्रक्रिया के बाद ऑस्ट्रेलिया के माइकल जैक नोब्स (Michael Jack Nobbs) का निर्विरोध चयन किया गया.
माइकल जैक नोब्स (Michael Jack Nobbs): यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया हॉकी क्लब टीम को 1988 से 1992 तक और फिर 1997 में कोचिंग दी थी. 4 जनवरी 1954 को जन्मे छह फुट ऊंचे नोब्स 1977 से 1985 तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियरशिप क्लबों के कोच रहे थे. वह पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी 1992 और 1996 में कोच रहे थे. नोब्स ने 1984
लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सेंटर हॉफ के खिलाड़ी के तौर पर खेला था. साउथ ऑस्ट्रेलिया स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एसएएसआई) में नोब्स का नाम हॉकी के हॉल ऑफ फेम में शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation