ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 16 फरवरी 2012 को संन्यास ले लिया. एंड्रयू साइमंड्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा में पारिवारिक कारणों को वजह बताया.
एंड्रयू साइमंड्स ने 1994-95 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पहला एकदिवसीय मैच लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 1998 में खेला था. वर्ष 2009 में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले एंड्रयू साइमंड्स ने कुल 198 मैचों में 39.75 के औसत से 5,088 रन बनाए थे. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2004 में अपने करियर का प्रथम टेस्ट खेला था. दिसंबर 2008 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने कुल 26 टेस्ट मैचों में 40.61 के औसत से 1462 रन बनाए थे.
ज्ञातव्य हो कि एंड्रयू साइमंड्स भारत के गेंदबाज हरभजन सिंह के साथ 2008 में नस्ली टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहे थे. आइपीएल में वह मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation